राजावास( स्मार्ट समाचार) विश्व महामारी कोरोना वायरस के कहर के बीच लाॅकडाउन होने के कारण बेजुबान आवारा पशु पक्षियों का भूख के मारे हाल बेहाल होने लगा है ।वही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आम लोगों से अपील भी असरदार साबित हो रही है। मुख्यमंत्री का कहना है की जरूरतमंदो के साथ साथ बेजुबान पशु पक्षियों का भी ध्यान रखे ।वही कुछ लोगों ने तो अपनी दिनचर्या में बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा करना शामिल ही कर रखा है। वही ग्रामोदय शिक्षण संस्थान के संस्था निदेशक श्रवण बोहरा फुर्सत के पलों में आवारा पशु पक्षियों की सेवा में लगे हुये हैं । वही द्रोणाचार्य इंटरनेशनल संस्था निदेशक विकास बोहरा भी अपने फुर्सत के पलों में बेजुबान पशु पक्षियों को चारा व अन्य सामान निरंतर खिला रहे हैं।
श्रवण बोहरा का कहना है कि माननीय प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री द्वारा जरूरतमंदों की सहायता के साथ साथ बेजुबान पशु पक्षियों की निरंतर सेवा भाव करने को प्रेरित किया है तो लोगों को ऐसे बेजुबान पशु पक्षियों की जरूरतमंदों लोगों की सहायता के साथ-साथ बेजुबान पशु पक्षियों की भी सहायता को आगे आना चाहिये। जिससे कि हमारी प्रकृति का संतुलन बना रहे ।