राजावास@ राष्ट्रीय मजदूर इंटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रमेश बायला ने ग्राम पंचायत राजावास क्षेत्र व नांगल जैसा बोहरा में जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित की गई। बायला ने बताया कि राजावास ग्राम पंचायत क्षेत्र में जरूरतमंदों को ग्राम पंचायत के माध्यम से छः किंवटल आटा व सीधे जरूरतमंदों को करीब 6 क्विंटल से भी ज्यादा मात्रा में आटा व अन्य सामग्री वितरित की गई है। वही नांगल जैसा बोहरा में करीब 7 क्विंटल आटा जरूरतमंदों को वितरित किया गया है । ऐसे कुल 20 किंवटल आटा भामाशाह की ओर से वितरित किया गया है । गौरतलब है कि बायला हमेशा जरूरतमंदों की सहायतार्थ आगे आते रहे हैं।