पुलिस सुरक्षा के लिए आगे आ रहे हैं भामाशाह
300 लोगों को खाने के पैकेट वितरित
चोमू( स्मार्ट समाचार) पुलिस थाना गोविंदगढ़ के अंतर्गत ग्राम खेजरोली स्थित पुलिस चौकी मैं शुक्रवार को भामाशाह ने एक वॉशिंग मशीन एवं एक कूलर एवं चार बेड भेंट किया। इस मौके पर गोविंदगढ़ पुलिस उप अधीक्षक संदीप सारस्वत एवं गोविंदगढ़ पुलिसथाना प्रभारी अरविंद भारद्वाज ने कहा कोरोना महामारी पुलिस आम लोगों की सुरक्षा में जुटी हुई है। वही अब पुलिस के लिए कई भामाशाह मदद को आगे आ रहे हैं। ग्राम सिंगोद खुर्द निवासी गोवर्धन चोपड़ा ने खेजरोली पुलिस चौकी में एक फ्रिज एवं खेजरोली के एस एस हॉस्पिटल के द्वारा एक वॉशिंग मशीन एवं खेजरोली निवासी गोपालनाथ ने दो बेड गद्दे ग्राम नीदोला के नीमडावाली निवासी मदन मोहन यादव ने दो बेड गद्दे भेंट की गई। इस दौरान वंदे मातरम सेवा समिति खेजरोली की ओर से 300 जरूरतमंद परिवारों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए। थाना प्रभारी अरविंद भारद्वाज ने सहयोग के लिए भामाशाह को धन्यवाद दिया इस दौरान कालाडेरा पुलिस थानाप्रभारी धर्म सिंह खेजरोली पुलिसचौकी प्रभारी नेमीचंद शर्मा, हेड कांस्टेबल मोहनलाल यादव, समाजसेवी सुरेश योगी, वार्डपंच मदनमोहन यादव , भवानीशंकर छिपा, गोपालनाथ, सुभाष जाट, सुभाष पूनिया सहित अनेक लोग उपस्थित थे।