राजावास @ जयपुर चौमू राजमार्ग पर बड़पीपली बस स्टैंड के पास कोरोना वायरस के कहर के चलते भामाशाह जरूरतमंदों की सहायतार्थ आगे आने लगे हैं। रोजाना सुबह शाम करीब 600 से 800 लोगों को खाने के पैकेट वितरित किये जा रहे है ।टीम संयोजक प्रभाती लाल शर्मा ने बताया की हमने आरपीएक्स इक्कीस इक्कीस टीम का गठन करके युवाओं को जोड़कर जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने का कार्य निरंतर कार्य जारी है। जो लोक डाउन तक जारी रहेगा अगर लॉकडाउन आगे बढ़ता है तब भी खाने के पैकेट का कार्य जारी रहेगा। वहीं टीम में सोनू पंडित , देव कुमार , मुकेश पंडित, राहुल पंडित, सुनील जाखड़, बाबूलाल , कुकी बन्ना,अनिल शर्मा , कृष्ण कपूरिया , सुनील शर्मा , राजेश सैनी , जोंटी व मोंटी सिंह आदि टीम के सदस्य सुबह से शाम तक जरूरतमंदों की सेवा में लगे रहते है।वही खाने के पैकेट बना कर वार्ड नंबर 1, 2 व 3 में जरूरत के हिसाब से पहुंचाये जा रहे हैं ।