राजावास (स्मार्ट समाचार) ग्राम पंचायत नांगल पुरोहितान के रमल्यावाला में रोजाना सेंकडो जरूरतमंदो का को खाना खिलाया जा रहा है। देश में फैल रही वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के चलते मजदूरों के बेरोजगार होने व जरूरतमंदो की सहायता के लिये सामाजिक कार्यकर्ता व भामाशाह आगे आने लगे हैं। कार्यकर्ताओं ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से ही जरूरतमंदों के लिये रोजाना भामाशाहो के सहयोग से सैकड़ों लोगों का खाना तैयार किया जाकर लोगो को घर-घर पहुंचाया जा रहा है । पूर्व उपसरपंच कालूराम सामोता ने बताया की भामाशाहो के सहयोग से रोजाना करीब 300 से 400 लोगों का खाना तैयार किया जा रहा है। व रोजाना उनको वितरित किया जा रहा है । वही कार्यकर्ताओं ने बताया की भामाशाहो के सहयोग से चल रहे इस कार्यक्रम में स्थानीय ग्राम पंचायत प्रशासन का कोई सहयोग नहीं होने के बावजूद भी रोजाना जरूरतमंदों के लिये भोजन पहुंचाया जा रहा है । वहीं इस मौके पर नन्छुराम बिजारनिया, पूर्व पार्षद राजेंद्र परसवाल,कालूराम सामौता, राजकुमार वर्मा , मुकेश वार्ड पंच, सुरेश वार्डपंच ,कालूराम बुनकर, रामस्वरूप बुनकर, विजेंद्र बुनकर , गोपाल बुनकर , मोहन परसवाल, राजेंद्र सामोता ,कैलाश बुनकर , फूलचंद परसवाल, सुनील, भागचंद , सोनू वर्मा , सुभाष , हेमंत , अनिल , रामेश्वर , सुरजन, सुल्तान , सीताराम परसवाल, एचपी, विनोद रोलानिया आदि काफी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता रोजाना सेवा में जुटे हुये हैं।