चौमु(स्मार्ट समाचार) ग्राम अनंतपुरा के रावला चौक स्थित शिव मंदिर में ब्राह्मण समाज ने परशुराम जयंती का आयोजन किया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गांव के उप सरपंच मांगीलाल शर्मा थे। जिन्होंने भगवान परशुराम की तस्वीर पर माल्यार्पण करके गांव में परशुराम मंदिर बनाने की घोषणा की । वही इस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के कोषाध्यक्ष मुरारी लाल शर्मा एवं उपाध्यक्ष नान्छी लाल शर्मा ने आए हुए सभी विप्र बंधुओं को भगवान परशुराम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी को प्रेरित किया । कार्यक्रम के आयोजकर्ताओं में श्रवण लाल शर्मा ,कैलाश पारीक ,दिनेश पारीक , सीताराम शर्मा , ओम प्रकाश शर्मा , दीनदयाल अग्रवाल , राजेंद्र शर्मा , प्रदीप शर्मा ,नित्यानंद शर्मा , अरुण शर्मा , अनिल शर्मा ,विष्णु दत्त शर्मा ,राहुल शर्मा ,अमित शर्मा एवं शुभम शर्मा ने आए हुए विप्र जनों को सोशल डिस्टेंसिंग ( सामाजिक दूरी ) एवं मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया ।