जयपुर @ पीसीसी सचिव प्रशांत शर्मा की अनुशंषा से जालसू पंचायत समिति से प्राप्त खाद्य सामग्री का ग्राम पंचायत चतरपुरा में वितरण किया गया । सरपंच विजयलक्ष्मी मौर्य ने बताया कि पीसीसी सचिव प्रशांत शर्मा की अनुशंषा से चतरपुरा पंचायत में खाद्य सामग्री के किट प्राप्त हुए थे। जिन्हें ग्राम पंचायत के वार्डपंचों ने जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर खाद्य सामग्री किट वितरित किये ।उपसरपंच जैतून बानो, वार्ड पंच अविनाश चौधरी, संजय जाटोलिया, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष गजेंद्र नोगिया, सांवरमल जाट, वार्डपंच प्रतिनिधि धर्मपाल जाटोलिया, कानाराम सैनी, दिलीप जांगीड़ ने अपने अपने वार्ड में खाद्य सामग्री का वितरण किया ।