चोमू मंडी में किसानों को ठगने का फिर बना नया प्लान

विश्वास में मारा जाएगा किसान


आढतिया लगाएगा मनमर्जी के भाव


किसानों के हितों का हो रहा हनन


किस भाव में माल बिका किसान को नहीं होगा पता


विश्वास की जगह पर होगा विश्वासघत


smart Samachar network


चोमू (गोविंद सैनी) कोरोना वायरस नाम की महामारी  से लड़ने के लिए पूरे देश में 3 मई तक का लाॅक डाउन केंद्र सरकार ने घोषित कर दिया है।इसकी पालना करना सभी देशवासियों का कर्तव्य है।  सरकार किसानों के हितों की ओर भी ध्यान दे रही है। कि किसान को नुकसान कम से कम हो।


देश-विदेश में फेमस चौमु की मंडी का हाल 


चोमू की सब्जी मंडी को सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं होने के कारण बंद कर दिया गया था। जिसे कल एडीएम चतुर्थ  अशोक चौधरी ने पुलिस व जनप्रतिनिधि और किसान नेताओं के साथ सब्जी मंडी का निरीक्षण किया था। और सब्जी मंडी चालू करने का फैसला लिया गया था।


चोमू उपखंड अधिकारी हिम्मत सिंह ने प्रेस नोट जारी कर बताया था की किसान अपने माल को रात 10 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक मंडी प्रांगण में आढतिया  को संभलाकर जाएगा। इसके बाद किसान को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।


इसके बाद सुबह 4 बजे से 9:30 बजे तक संबंधित आढतिया और उसके चार आदमियों को और व्यापारी को पास से प्रवेश दिया जाएगा। व्यापारियों की माल ढुलाई सुबह 8 बजे के बाद चालू होगी। किसान सिर्फ अपना माल रखने के लिए ही आएगा। किसान की सब्जी या फल किस भाव बिक रहे हैं , इसका कोई अता- पता नहीं होगा। आढतिया के विश्वास पर ही सारा काम होगा।


सोचने वाली बात है की बिना किसान के आढतिया कम भाव लगाएगा तो किसान को कैसे पता चलेगा। माल के तौल और भाव को लेकर आढतिया और किसानों में विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है। इसका समाधान प्रशासन ने नहीं किया है। जब किसान आढतिया पर विश्वास करके अपना माल छोड़कर जा सकता है तो क्या आढतिया अपने मुनीम पर विश्वास करके मंडी में नहीं आएगा। क्योंकि हिसाब- किताब का काम तो मुनीम ही करता है आढतिया नहीं करता


चौमु विधायक रामलाल शर्मा और पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी का कहना है की किसानों को आढतिया पर विश्वास करना होगा, अगर कोई परेशानी सामने आती है तो मॉनिटरिंग करवाई जाएगी।


मंडी अध्यक्ष जैसाराम यादव ने कहा की किसानों को आढतिया पर विश्वास करना ही होगा इसके अलावा कोई चारा नहीं है।


आखिर कौन  सुनेगा किसान की फरियाद ?