चोमुं पुलिसकर्मियों का कोरोना लुक

कटिंग के लिए साधन नहीं मिला तो पुलिसकर्मियों ने ही एक दूसरे की कटिंग कर दी 



पुलिस कमिश्नरेट जयपुर में  स्थित  पुलिस थाना चोमू में तैनात महेंद्र सिंह, हरि सिंह, अनूप कुमार, सुभाष चंद्र, कैलाश चंद्र ,श्रवण कुमार यह सभी जवान मूलत शेखावाटी के रहने वाले हैं ।  लाॅक डाउन के चलते हेयर ड्रेसर की दुकानें बंद है। ऐसे में पुलिस कर्मियों ने ही एक दूसरे की कटिंग कर दी इस लुक को उन्होंने कोरोना लुक का नाम दिया है। इन पुलिसकर्मियों ने बताया   की  नाई नहीं होने के कारण पुलिसकर्मी आपस में ही  कटिंग कर रहे हैं। अब तक कई पुलिसकर्मी इस लुक को अपना चुके हैं। इसके अलावा बालों की सतह  पर वायरस रह जाने का खतरा रहता है। बाल ही नहीं होंगे तो वायरस का खतरा भी कम हो जाएगा क्योंकि पुलिस कमी 24 घंटे देते हैं। ऐसा नजारा देखकर युवा वर्ग भी कोरोना कटिंग को लेकर फेसबुक, टि्वटर ,इंस्टाग्राम व्हाट्सएप ,आदि पर शेयर करते नजर आ रहे हैं।