घर पर ही मनाया श्री परशुराम महाराज  जन्मोत्सव


राजावास@.देश में फेल रही कोरोना महामारी को देखते हुये भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम जन्मोत्सव को सभी सनातन संस्कृति को मानने वाले लोग अपने अपने घरों में ही लोकडाउन की पालना करते हुये  एवं सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुये बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर ब्राह्मण समाज राजस्थान के प्रदेश प्रवक्ता पं गोपाल भारद्वाज चेतावाला ने सभी समाजबन्धुओं से अपील करते हुये कहा कि  भगवान परशुराम की पूजा अर्चना करके परशुराम जी की तस्वीर के सामने कुछ राशि अवश्य रखनी चाहिये ।उस राशि से  खाद्य सामग्री खरीद कर ऐसे लोगों को वितरण करें जो कि रोज मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं। तथा इस कोरोना महामारी की वजह से  उनका रोजगार बन्द हो गया है । एवं समाजबन्धुओं को गरीब और असहाय लोगों को वितरण करना चाहिए  । इस अवसर पर भगवान परशुराम से  कोरोनावायरस सें देश में आये संकट को दूर करने के लिए विशेष प्रार्थना की गई।