हरमाड़ा पुलिस का ख़ौफ़....15 लीटर हथकढ़ शराब के साथ एक शराब तस्कर गिरफ्तार


हरमाड़ा( स्मार्ट समाचार) हरमाड़ा थाना पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान शराबबंदी के बाद अवैध हथकढ़ शराब बनाने वाले व बेचने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है।  इसी कड़ी में खोराश्यामदास में भी एक व्यक्ति को बाइक पर जरीकेन के साथ हथकढ़ शराब बेचते हुये गिरफ्तार किया गया है।  थाना इंचार्ज रमेश सैनी ने बताया कि इन दिनों शराब बंदी के कारण शराब ठेके बंद हैं । लेकिन फिर भी कुछ लोग अवैध रूप से मुनाफा कमाने के चक्कर में अवैध हथकढ़ शराब बनाकर जगह-जगह सप्लाई कर रहे हैं।  जिससे खोराश्यामदास में एक व्यक्ति द्वारा बाइक पर हथकढ़ शराब बेचने की सूचना मिली।  सूचना पर मौके पर पहुंची हरमाड़ा थाना पुलिस ने बाग की ढाणी ग्राम खोराश्यामदास निवासी बलबीर सिंह शेखावत पुत्र बजरंग सिंह 30 साल को गिरफ्तार कर लिया । व बाइक को जप्त कर लिया ।