जयरामपुरा व गोविंदपुरा पंचायत के युवाओं ने देश के लिए किया रक्तदान

वर्तमान में देश कोरोना से लड़ रहा है। इस लड़ाई में देश के सभी नागरिकों को एकसाथ मिलकर लड़ना है ताकि इस जंग को जल्द से जल्द जिता जा सके। 
अस्पतालो में इस वक्त सबसे ज्यादा मुस्तेदी से इस जंग से लड़ा जा रहा है। जहाँ डॉक्टरों की सीधी लड़ाई कोरोना से होती है। इस लड़ाई में अस्पतालो में अभी खून की कमी भी धीरे-धीरे होने लगी है। क्योंकि मरीजो की संख्या निरंतर बढ़ रही है और लॉकडाउन के कारण रक्तदान कैम्प कम हो रहे है।देश की सेवा के लिए अभी रक्तदान करना भी जरूरी है। इस स्थिति को ध्यान में रखकर जयरामपुरा के युवा समाजसेवी विनोद कुमार वर्मा राकेश शर्मा व गोविंदपुरा ग्राम के सरपंच पवन बुनकर ने देश के लिए रक्तदान के लिए युवाओं को जागृत किया और रक्तदान शिविर का आयोजन किया ।


इन्होंने बताया कि इस रक्तदान के लिए पूर्णरूप से लॉक डाउन के नियमो का पालन किया गया । सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखकर युवाओं ने रक्तदान किया।
युवा समाजसेवी विनोद कुमार वर्मा ने बताया कि हमे देश लिए जब भी कुछ करने का मौका मिलेगा हम देश के लिए समर्पित है आज खून की जरूरत देश मे देखने को मिल रही है इसीलिए हमने पूर्ण रूप से सभी सुरक्षा नियमो को ध्यान में रख कर रक्तदान शिविर का आयोजन किया है ताकि देश के कदमो को इस लड़ाई में मजबूत किया जा सके। हमे बहुत खुशी है कि देश के लिए हमारा खून भी आज काम आ रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आमेर विधानसभा कांग्रेस नेता प्रशांत शर्मा जयरामपुरा सरपंच जगदीश निठारवाल चतरपुरा सरपंच प्रतिनिधि व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष गजेन्द्र नोगिया डॉ भवी मीणा पूर्व प्रदेश सचिव पीसीसी रामकुमार यादव महासचिव डीसीसी   सतवीर ऑलोरिया प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस चिरंजीलाल वर्मा पूर्व राष्ट्रीय युवा कौर रामचंद्र जांगिड़ मोहन वर्मा मालीराम स्वामी रमेश टोड़ावता राहुल सैन लखन शुक्ला फूलचंद मीणा वार्डपंच विनय शुक्ला विवेक शुक्ला  राहुल सिंह जतिन सैन किशन जांगिड़ शिव हेमराज जितेन्द्र नोगिया राहुल जाटोलिया आदि युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।