चौमूं। शहर में कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने के लिए कई भामाशाह आगे आ रहे है। इसी क्रम रविवार को नगरपालिका परिसर में केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी से लडऩे वाले कोरोना योद्धाओं के रूप में काम करने वाले पत्रकारों व सफाई कर्मचारियों को सेनेटाइजर देकर सुरक्षा प्रदान करने का प्रयास किया गया। शहर में चौमूं केमिस्टक एसोसिएशन के नेतृत्व में कोरोना योद्धाओं को सेनेटाइजर वितरण किया गया।
केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश बारी व उपाध्यक्ष संदीप शर्मा ने बताया कि शहर में हर कोरोना योद्धाओं का ध्यान रखना हमारा कर्तव्य है। इनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना हमारी प्रमुख जिम्मेदारी होनी चाहिए। एसोसिएशन के संगठन मंत्री योगेश कुमार स्वामी ने बताया कि इस मौके पर चौमूं पत्रकार संस्था, पुलिस थाने व ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मी व एसीपी कार्यालय में जाकर सेनेटाइजर वितरण किया गया। चौमूं के लक्ष्मी डिस्ट्रीब्यूटर के सुरेश स्वामी सेनेटाइजर वितरण में सहयोग किया।