किसान सब्जी नहीं बेचेगा, तो उसकी सब्जी खराब हो जाएगी और खाद्य सामग्री सप्लाई की चेन भी टूट जाएगी।-विधायक राम लाल शर्मा

विधायक रामलाल शर्मा ने किसानों के हित को देखते हुए मंडी शुरू करवाने के लिए जिला कलेक्टर से की थी मांग


जिला कलेक्टर जोगाराम के निर्देश पर एडीएम अशोक चौधरी ने चौमू पहुंचकर सब्जी मंडी की व्यवस्थाओं को लेकर की चर्चा


बैठक में सब्जी मंडी पुनः चालू करने के लिए बनी आम सहमति


चौमू@ कोरोना की इस वैश्विक महामारी के कारण एक और जहां पूरा विश्व परेशान है, वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपील करते हुए दिख रहे हैं कि खाद्य सामग्री की चैन नहीं टूटनी चाहिए। लेकिन चौमू उपखंड प्रशासन ने सब्जी मंडी बंद कर दी। उपखंड प्रशासन का कहना है कि हमने सारे प्रयोग कर लिए और हम सोशल डिस्टेंसिंग नहीं बना पाए। वहीं विधायक रामलाल शर्मा ने उपखंड प्रशासन के सब्जी मंडी बंद करने के निर्णय को जिला कलेक्टर जोगाराम को अवगत कराते हुए कहा कि लाॅकडाउन में अगर किसान सब्जी नहीं बेचेगा, तो उसकी सब्जी खराब हो जाएगी और खाद्य सामग्री सप्लाई की चेन भी टूट जाएगी। जिससे की आम जन परेशान होगा और उन्होंने जिला कलेक्टर से मांग कर कहा की सब्जी मंडी सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार चलनी चाहिए। जिससे किसान व आमजन परेशान नहीं हो। जिला कलेक्टर जोगाराम ने विधायक रामलाल शर्मा की मांग पर को एडीएम अशोक चौधरी को चौमू भेजा। एडीएम अशोक चौधरी ने चौमू पहुंचकर एसडीएम कार्यालय में विधायक रामलाल शर्मा के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाकर सब्जी मंडी पुनः चालू करवाने के लिए एक बैठक की। जिसमें यह सहमति बनाई गई की सब्जी मंडी पुनः चालू होनी चाहिए और हर व्यक्ति को सब्जी मंडी में प्रवेश के लिए एक पास देना चाहिए, जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे। विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि इस बैठक में सब्जी मंडी पुनः चालू करने के लिए आम सहमति बन गई है, और सब्जी मंडी जल्द ही चालू हो जाएगी। बैठक में चौमू एसीपी प्रियंका कुमावत, गोविंदगढ़ सीओ संदीप सारस्वत, चौमू थानाधिकारी हेमराज गुर्जर, सब्जी मंडी व्यापार मंडल अध्यक्ष जैसाराम यादव, पूर्व फल सब्जी मंडी अध्यक्ष दिनेश गोरा समेत अन्य लोग मौजूद थे।