चौमु @ शहर के राधा स्वामी बाग स्थित बराला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर व हेल्पिंग हैंड सोसाइटी द्वारा लाॅक डाउन के चलते ब्लड की कमी को देखते हुए। बराला ब्लड बैंक रक्तदान का आयोजन किया। डॉ शिखा मिल बराला व हनुमान बराला ने कहा कि बराला ब्लड बैंक में कोरोना वायरस के चलते किसी व्यक्ति को रक्त की कमी नहीं हो। उन्हें कहा कि सुरेश जी सेरावात ओर उनकी पूरी टीम का जिन्होंने इस महामारी के बीच रक्तदान करने की हिम्मत जुटाई और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आए।