हरमाड़ा(स्मार्ट समाचार )करोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए शहर में सैनिटाइजेशन का काम तेजी से चल रहा है। नगर निगम प्रशासन ने गुरुवार को विद्या नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 की अशोक विहार व रामनाथ नगर कॉलोनियो मैं सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया अशोक विहार निवासी कुलदीप यादव ने अपने प्रयासों से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंगवा कर सोडियम हाइपोक्लोराइट से कॉलोनी का सैनिटाइज करवाया वही यादव ने क्षेत्रवासियों से विनम्र अपील की घर रहें सुरक्षित रहें अति आवश्यक कार्य होने पर घर से बाहर निकले व घर से मास्क लगाकर निकले सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें वही कॉलोनी के महासचिव सुभाष शर्मा(ट्रांसपोर्टर) कोषाध्यक्ष रामजीलाल जांगिड़ गुलाब चंद सैनी मोनू शर्मा रवि शर्मा शिव सिंह मोहन कुमावत मौजूद रहे।