लुहार के घर में चोरों ने रात को धमाचौकड़ी मचाई

smart Samachar network


चौमु@ पूरे देश में लॉक डाउन के चलते  हर व्यक्ति अपने घर पर ही रह रहा है। इसके चलते चोरों को चोरी करने का मौका भी नहीं मिल रहा lockdown में दिन हो चाहे रात हो हर व्यक्ति घर पर ही रह कर समय निकाल रहा है। इस समय चोरों को अपना घर चलाने में बहुत दिक्कत आ रही है। इसी के चलते चोमू शहर के हाडोता गांव में प्रकाश लुहार के घर में चोरों ने रात को धमाचौकड़ी मचाई। प्रकाश लुहार ने बताया कि मोबाइल कुछ रुपए व कीमती सामान उठा ले गए। पुलिस को सूचना मिलते ही  मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला की जानकारी ली।