मास्क, राशन व भोजन के पैकेट वितरित करते समय फोटो व वीडियों नही बनावें- शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा
smart Samachar network
सीकर @ शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सीकर जिला कलेक्ट्रेट में बैठक को लेकर कोरोना संक्रमण से बचने हेतु किए गए इंतजामों व लॉकडाउन को लेकर चर्चा की गई। शिक्षा मंत्री कहा कि ज़िले में मेडिकल टीम के लिए मास्क, सेनेटाईजर्स, पीपीई किट तत्काल प्रभाव से क्रय कराने, जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी एवं ग्रामीण सब सेन्टरों पर भी मास्क का वितरण करवाया जाए। उन्हें कहा कि लगातार शिकायत मिल रही है कि राशन डीलर द्वारा अप्रेल माह की खाद्य सामग्री वितरण में फर्जी अंगूठा लगाने काम किया जा रहा है जिसकी जांच करवाकर लाभार्थी को समुचित रूप से खाद्य सामग्री का वितरण करवाया जाए। शिक्षा मंत्री ने जिले के सभी एनजीओ,भामाशाहों तथा सामाजिक संस्थाओं से अनुरोध किया कि मास्क, राशन व भोजन के पैकेट वितरित करते समय फोटो व वीडियों नही बनावें।