चौमूं@ वैश्विक महामारी कोरोना पीड़ितों की सहायतार्थ राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ (मीणा समाज ) चोमू
द्वारा कोरोना पीड़ितों की सहायतार्थ मुख्यमंत्री सहायता कोष में इक्यावन हजार रूपये का चैक मीणा समाज तहसील चौमूं के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामचंद्र मीणा चीथवाडी व जगदीश झरवाल निवाणा के नेतृत्व में पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी को सौपा गया। इस दौरान अशोक मीणा मोरीजा, रामसिंह माणुतवाल चौमूं, मानप्रकाश बागड़ी चौमूं ,मुकेश हाटवाल, प्रकाश हाटवाल,अजय मीणा झींडा, विद्याप्रकाश गुवारडी, मदन मीणा चीथवाडी आदि मौजूद थे।