नेहरू युवा मंडल द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान

चौमु (स्मार्ट समाचार) शहर के नेहरू युवा केंद्र जयपुर के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रामबाबू शर्मा के द्वारा शुक्रवार को ग्राम अनंतपुरा में स्थित सात आंगनवाड़ी सेंटर की आशा सहयोगिनियों को ग्राम अनंतपुरा स्थित एएनएम सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कोरोना योद्धाओं के रूप में आशा सहयोगिनियों का वह ए एन एम का सम्मान किया गया।  नेहरू युवा मंडल अनंतपुरा के अध्यक्ष सुभाष चंद बंदावला व वार्ड पंच सुभाष घोसाल्या के द्वारा आशा सहयोगिनियों को मास्क, डिटॉल युक्त साबुन , व इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढे के पैकेट उपलब्ध करवाकर इन कोरोना योद्धाओ का सम्मान किया गया। सचिव पप्पू कुमार शर्मा व सदस्य प्रीतम कुमार शर्मा ने बताया कि इसी तरह गांव में आवश्यक रूप से सेवाएं दे रहे लोगों का युवा मंडल के द्वारा कोरोनायोद्धाओ का सम्मान किया जाएगा। इस दौरान सुभाष चंद बदावला ने बताया कि आंगनवाड़ी सेंटर कम्युनिटी स्तर व समाज की वह कड़ी है जो कम समय में युवा मंडल के द्वारा जो भी सूचनाएं कम्युनिटी स्तर तक पहुंचाने हो तो वह आशा सहयोगिनी, कार्यकर्ता, सहायिका यह तीन ही ऐसी कड़ियां है जो एक ग्रामीण स्तर में सभी लोगों से आपस में जुड़ी रहती है। और इस दौरान एएनएम हंसा देवी यादव ने भी आशा सहयोगिनियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क वह साबुन वितरित करने में सहयोग किया और अनंतपुरा गांव स्थित सभी आंगनवाड़ी सेंटर से आशा सहयोगिनी ममता देवी ,अंजू जाट, पूनम देवी ,गायत्री देवी, माया सेन, नन्छी देवी सैनी ,गीता देवी कोरोना योद्धा के रूप में उपस्थित रही। और शर्मा ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को आंगनवाड़ियों के माध्यम से लोगों की मोबाइलों में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाएं।और सोशल डिस्टेंसिंग सामाजिक दूरी भीड़भाड़ वाली जगह से जाने के लिए बचने,और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने के लिए कहा गया।