राजावास@.प्रांतीय बलाई समाज संस्था मुरलीपुरा द्वारा लॉकडाउन के दौरान संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा एकत्रित राशि एवं सामग्री से जयपुर शहर व ग्रामीण क्षेत्र में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री उपलब्ध करवाई गई। संस्था के प्रान्तीय अध्यक्ष महेंद्र खंडेलवाल ने बताया की हमने 28 अप्रैल तक 450 परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध करवाई है। वही समाज बंधुओं का सहयोग आना अभी भी जारी है । हमने किट में 5 किलो आटा , 1 किलो प्याज , 1 किलो आलू , आधा लीटर तेल , 100 ग्राम मिर्च , 100 ग्राम हल्दी आदि राशन सामग्री उपलब्ध करवाई है । इस मौके पर महासचिव जयप्रकाश खरकड़िया, कोषाध्यक्ष गोपाल कृष्ण नैनावत , सहयोगी एडवोकेट महावीर जिंदल , राजेंद्र कुमार दानोदिया , मदन दानोदिया उपाध्यक्ष बनवारी लाल बुनकर, राकेश घसिया , राकेश ढूंढलोदिया, अरुण झोटवाल , रोहित चौहान आदि निरंतर जरूरतमंदों को सामग्री उपलब्ध करवाने में अपना निरंतर सहयोग दे रहे हैं।