चौमु@ विधायक रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर प्रदेश के किसानों के लिए फसलों का मुआवजा देने का आग्रह किया है। विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि प्रदेश में कई स्थानों पर ओलावृष्टि के कारण किसानों की सब्जी व अन्य फसलें नष्ट हो गई थी। तथा शेष रही फसलें व सब्जी भी लाॅक डाउन के कारण मंडियों में नहीं पहुंच पा रही। ऐसे में किसानों के सामने पशुओं के चारे का संकट उत्पन्न हो गया है। इसलिए किसानों की स्थिति को देखते हुए किसानों के घरेलू कनेक्शन तथा कृषि कनेक्शन 3 महा के बिल माफ कर के आदेश जारी करने का अनुग्रहित करें।