राजावास @ ग्राम पंचायत राजावास के त्रिवेणी नगर कॉलोनी में पिछले सप्ताह एलटी व एचटी लाइन के एक ही विद्युत पोल पर रहने से कॉलोनी वासियों के करीब आधा दर्जन घरों के लाखों रुपए के विद्युत उपकरण फूंक गये । उसके बावजूद भी विद्युत प्रशासन कॉलोनी वासियों को समस्या से निजात दिलाने के लिये कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। स्थानीय निवासी सुरेश जांगिड़ ने बताया कि करीब हफ्ते भर पहले हमारी कॉलोनी से गुजर रही एलटी व एचटी लाइनों के अचानक एक दूसरे के संपर्क में आने से अचानक हाई वोल्टेज बन गया। जिससे आधा दर्जन घरों में हाई वोल्टेज दौड़ गया । जिससे आधा दर्जन घरों के छत पंखे, यूपीएस, इनवर्टर सहित लाखों रुपये के विधुत उपकरण जल गये । वहीं इससे पहले भी करीब पांच-छह बार दुर्घटनाएं हो चुकी जिससे हर बार लाखों रुपये के विद्युतीकरण फूंके जाते हैं। लेकिन विद्युत प्रशासन कॉलोनीवासियों की समस्या की ओर ध्यान नही दे रहा। वही कॉलोनी वासियों का कहना है कि हमने एलटी व एचटी लाइन को अलग अलग करने को लेकर व विद्युत लाइन को भूमिगत करने की मांग को लेकर कई उच्च अधिकारियों को इस बारे में अवगत करवा चुके हैं । लेकिन उसके बाद भी अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे । जिससे बार-बार कॉलोनी वासियों के विद्युत उपकरण फूंक जाते हैं। और उन्हें हर बार लाखों रुपए का नुकसान होता है । वही कॉलोनी वासियों ने बताया कि अगर विद्युत प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता है। तो हमें न्यायालय की शरण लेनी पड़ेगी । वही हफ्ते भर पहले हुई इस दुर्घटना में हाई वोल्टेज के कारण गंगासहाय जांगिड़ के छत पंखे , यूपीएस, इनवर्टर , बेटरी चार्जर , लालचंद जांगिड़ के एलईडी गोपाल देवन्दा के पूरी मकान की केबल , मुकेश जांगिड़ के छत पंखे,पिंटू रावत के छत पंखे सहित कई अन्य उपकरण जल गये ।