चौमु @वैश्विक महामारी कोरोना को मध्यनजर रखते हुये सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन के कारण रक्तदान शिविरों का आयोजन नही हो पा रहा हैं।,जिस वजह से ब्लड बैंको में रक्त की भारी कमी हुई हैं। लॉकडाउन के कारण काफी रक्तदाता युवा भी रक्तदान नहीं कर पा रहें हैं जिसको ध्यान में रखते हुयें, सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन में आवश्यक सेवाओं के दौरान रक्त की कमी को दूर करने के उद्देश्य से 21वें दिन बराला हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में श्रीकृष्ण युथ क्लब के संरक्षक व रक्तदाता अर्जुन यादव की प्रेरणा से युवाओं ने रक्तदान किया। क्लब संरक्षक अर्जुन यादव ने बताया की वर्तमान परिस्थति में रक्त की हो रही भारी कमी की वजह से आमजन को परेशान नहीं होने दिया जायेगा। रक्त की कमी को दूर करने के लिए सोसियल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुये प्रतिदिन युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित भी किया जायेगा व प्रतिदिन यथासंभव ज्यादा से ज्यादा युवाओं से रक्तदान करवाया जायेगा। इसी प्रकार बाबा नारायण दास महाराज की 27वीं पुण्यतिथि पर राधास्वामी सत्संग सहजो कोर्डिनेटर गुरुचरण सैनी के निर्देशन में ट्रस्ट के कार्यकर्ताओ ने भी 21 यूनिट रक्तदान किया। कोर्डिनेटर सैनी ने बताया की डेरा राधास्वामी सत्संग सहजो चौमूं ट्रस्ट के कार्यकर्ताओ ने बाबा नारायण दास महाराज की 27वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष पर विभिन्न सेवा कार्यों के साथ साथ रक्त की कमी को देखते हुएं रक्तदान किया। इस मोके पर बराला हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ.हनुमान बराला ने राधास्वामी सत्संग सहजो कोर्डिनेटर गुरुचरण सैनी व श्रीकृष्ण युथ क्लब के संरक्षक अर्जुन यादव व अन्य रक्तदाताओ का आभार जताया। डॉ.बराला ने बताया की रक्तदान महादान होता हैं,जिससे युवाओं में सकारात्मक उर्जा का संचार होता हैं। व एक दूसरे में सहयोग की भावना जाग्रत होती हैं। रक्तदान एक पुनीत कार्य हैं जो हर युवा को करते रहना चाहियें,जिससे समाज के अन्य युवाओं को भी सकारात्मक कार्यों की प्रेरणा मिलती हैं| डॉ.बराला ने बताया कि श्रीकृष्ण युथ क्लब द्वारा किया गया रक्तदान बहुत ही सहरानीय हैं,इस प्रकार से क्षेत्र के अन्य रक्तदाताओ को भी आगे आना चाहियें| इस मोके पर अर्जुन यादव,मालीराम गोरा,मुकेश यादव,हनुमान सहाय,महेन्द्र बराला,मुकेश कुमार आदि युवाओं ने रक्तदान किया|