चोमू (स्मार्ट समाचार) शहर के सेवा हेल्थ चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वधान में जरूरतमंदों की मदद के लिए भोजन एवं मास्क वितरित किए गए। ट्रस्ट अध्यक्ष रामफूल कसाना व महाप्रबंधक रेनू शर्मा ने बताया कि जरूरतमंदो को खाद्य सामग्री बांटने, बेजुबान पशुओ के चारे व खाना खिलाया गया। इसके साथ ही विभिन्न जिलो मे सैकड़ो महिला कार्यकर्ताओं के सहयोग से आमजन को अब तक 5000 मास्क वितरित कर चूके हैं। उन्हें कहा कि ट्रस्ट की महिला योद्धा टीम खुद कपड़ा खरीद करके सिलाई कर आमजन तक मास्क पहुंचाने का कर रहे हैंं। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के संदेश से आमजन को जागरूक करने का प्रयास- मास्क पर "पॉलिथीन मुक्त अभियान" एवं "घर पर रहे, सुरक्षित रहें" संदेश दिया गया।वही पत्रकार क्लब प्रदेश अध्यक्ष दीपक सैनी ने ट्रस्ट पदाधिकारीयों का जताया आभार और कहा कि सेव हेल्थ चैरिटेबल ट्रस्ट की महिला योद्धा टीम की हर व्यक्ति कर रहा सराहना, महिला टीम के इस जज्बे को सलाम।