सेवापुरा कचरा प्लांट मे कचरा डालने की बात पर विवाद ,सरपंच सहित तीन गिरफ्तार 

आपदा प्रबंध अधिनियम 2005 ,व एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में सरपंच सहित पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज , सरपंच सहित तीन गिरफ्तार राजावास @.हरमाड़ा थाना पुलिस ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 व एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के अंतर्गत सेवापुरा सरपंच सहित करीब पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज करके तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । जानकारी के अनुसार पुलिस उपायुक्त कविंद्र सिंह सागर ने बताया कि पुलिस थाना हरमाड़ा पर परिवादी सुश्री मीना सीमा रामहरि सहायक अभियंता नगर निगम ग्रेटर एवं हेरिटेज जयपुर के द्वारा दर्ज मामले में बताया की दो दिन पहले  मणिपाल यूनिवर्सिटी अजमेर रोड जयपुर तथा ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय , वेदांत ज्ञान वैली महिला जोबनेर जयपुर उक्त क्वांरटीन सेंटर से कचरा संग्रहण कर परिवहन एवं निस्तारण की व्यवस्था किये जाने हेतु नगर निगम से प्रहलाद योगी तथा नंदाराम गुर्जर द्वारा उक्त क्वार्टाईन सेंटरों से घरेलू कचरे को एकत्रित कर नगर निगम जयपुर के वाहन से सेवापुरा कचरा गृह पर निस्तारण करने हेतु ले जाया गया था । जहां कचरा निस्तारण करते समय रोहिताश भूमला,  रामचंद्र , विशाल हरिजन , गोपाल गांधी , विजय गुर्जर व अन्य व्यक्तियों ने लाठी , सरिये , हाँकी , स्टीक, व घातक हथियारों का प्रयोग करते हुये प्रहलाद योगी,  नंदाराम गुर्जर एवं वाहन चालक भोरीलाल पर जानलेवा हमला किया । साथ ही सरकारी वाहन को तोड़फोड़ कर भारी नुकसान पहुंचाया । जिससे कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हैं । जिनका उपचार सरकारी अस्पताल में करवाया गया है । जिसमें पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए धारा 147,  186 , 188 , 332 , 353,  308 , 34 आईपीसी 3(2 ) ,  एससी एसटी एक्ट धारा 51व  आपदा प्रबंध अधिनियम 2005 व 3 पी डी पी एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान हेतु एसीपी सुश्री प्रियंका कुमावत को सौंप दी।  जहां ऐसीपी प्रियंका कुमावत मामले की जांच कर रही है। वहीं प्रकरण में मुलजिम सेवापूरा  सरपंच रोहिताश भूमला, शिवा नगर लुनियावास , विशाल कुमार, त्रिवेणी नगर भैरूखेजडा, गोपाल चौधरी उर्फ गांधी भैरूखेजडा को गिरफ्तार किया जा चुका है । वही अन्य आरोपी मामले से फरार चल रहे हैं । वही गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस न्यायालय में पेश करेगी। 


इनका कहना है -
शुक्रवार शाम को सेवापुरा कचरा संग्रहण डिपो पर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी।  जिसमें हरमाड़ा थाना इंचार्ज रमेश सैनी व दौलतपुरा चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार के निर्देशन में टीम का गठन किया गया था।  जिससे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये सफाई कर्मचारियों के साथ मारपीट के मामले को लेकर तीन जनों को गिरफ्तार किया है । वहीं बाकी को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा । वही कोरोनावायरस महामारी के चलते इस समय सफाई कर्मचारियों का हर जगह मान सम्मान हो रहा है । वहीं उनके साथ ऐसी घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण व संवेदनशील है।  जिससे पुलिस ने तत्परता दिखाते  हुये पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार मामले में तीन जनों को गिरफ्तार किया है । व अन्य को जल्द ही गिरफ्तार करेगी।
एसीपी प्रियंका कुमावत ,वृत चौमू जयपुर ।