शिक्षक संघ सियाराम उपशाखा चौमुं द्वारा स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ भेंट कर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज को सम्मानित किया गया
चौमु @ राजस्थान शिक्षक संघ(सियाराम)के पूर्व उपशाखा अध्यक्ष अशोक दायमा की टीम द्वारा संचालित कोविड 19 के राहत कार्यो में लाॅक ड़ाउन से लगातार भोजन वितरण के कार्यक्रम का टीम व प्रेरक गोविंदगढ़ पुलिस थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज का शिक्षक संघ सियाराम उपशाखा चौमुं द्वारा स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया । चौमुं उपशाखा टीम द्वारा एक क्विंटल आटा का सहयोग किया गया । ज़िला मंत्री अमित योगी, उपशाखा अध्यक्ष हनुमान सहाय खटीक, शिक्षक सदस्य राजेश टेलर, सत्यनारायण मीणा ,मुक्तिलाल सोंकरिया आदि ने दायमा व टीम का अभिनन्दन कर धन्यवाद ज्ञापित किया ।