चौमु(स्मार्ट समाचार ) शहर के टाकरड़ा स्थित उत्तमा सेवा समिति चोमू के तत्वधान में शनिवार को हाड़ोता मुख्य बस स्टैंड पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन की पालना में कोरोना योद्धा के तौर पर दिन-रात जुटे पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए हाडोता बस स्टैंड पर आमजन को जागरूक करने के लिए सड़क पर पेंटिंग बनाई। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि लाॅक डाउन की पालना में जुटी पुलिस का सम्मान करने के मकसद से गोविंदगढ़ सीईओ संदीप सारस्वत एवं थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज, सब इंस्पेक्टर बेगाराम, तहसीलदार शिवचरण शर्मा, पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी, हाडोता पूर्व सरपंच राजेश वर्मा की मौजूदगी में सम्मान किया गया। इस दौरान हाडोता चौराहे पर समिति के कलाकार नवदीप बुनकर, ओमप्रकाश हरसोलिया ,भरतमल छापोला, शुभम आर्ट कुमावत, सीताराम सोनी ने कोरोना से जुड़ी पेंटिंग बनाई एवं स्लोगन लिखकर लोग डाउन पालन का संदेश दिया। इसी के चलते सभी कार्यकर्ताओ का पूर्व सरंपच राजेश सम्मान आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम में ग्राम हाडोता के समाज सेवी अजय जांगिड़, राजकुमार यादव, राहुल वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।