विधायक राम लाल शर्मा ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां


चौमूं के राजा को आखिर कौन देगा नोटिस ?


  चौमू के होकरो का सम्मान करते समय भूले सोशल डिस्टेंसिंग , वहीं कई के पास मास्क रहे नदारद 


चौमू (गोविंद सैनी) विधायक सरकार का एक हिस्सा होता है ओर वही स्थानीय प्रशासन को भी दिशा निर्देशित करता है । लेकिन जब कोई जिम्मेदार प्रतिनिधि ही अपनी वाहवाही के लिये जनता के साथ  लापरवाही बरते तो क्या आमजन इनसे क्या उम्मीद कर सकता है ? आपको बता दें कि चौमू विधायक रामलाल शर्मा अल सुबह वितरण  सेंटर पर हॉकरो का सम्मान करने पहुंचे तो सोशियल डिस्टेंस के साथ-साथ कई लोग मास्क लगाये हुये नही थे।  गौरतलब है कि विधायक को गुरुवार अल सुबह हॉकरो को सम्मानित करना था लेकिन एक जनप्रतिनिधि होकर भी विधायक अपना कर्तव्य और जिम्मेदारी भूल गये व हॉकरो में कोई सोशियल डिस्टेंस नहीं बनवाई वहीं कई हॉकरो ने मास्क भी नहीं लगा रखा था। गौरतलब है कि विधायक रामलाल शर्मा का प्रतिद्वंदी या कांग्रेस का कोई प्रतिनिधि ऐसे करता पाया जाता है तो वह स्वंय या अपने कार्यकर्ताओं से उसकी आलोचना करने - करवाने से नहीं चूकते । लेकिन एक विधायक होने के बाद भी ऐसे गैर जिम्मेदाराना कार्य करना एक विधायक को क्या शोभा देता है ?