विधायक रामलाल शर्मा ने ग्राम पंचायतों में जरूरतमंदों के लिए भिजवाई खाद्य सामग्री

चौमू@ कोरोना त्रासदी को लेकर विधायक रामलाल शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के कोरोना योद्धाओं को संदेश देते हुए कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर आपको हर जरूरतमंद व्यक्ति की  सेवा करनी है।संकट की इस घड़ी में हर एक व्यक्ति को तैयार रहना होगा। यह संदेश विधायक रामलाल शर्मा ने विधायक कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के कोरोना योद्धाओं को चौमू विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के लिए खाद्य सामग्री वितरण करते हुए दिया। आज विधायक रामलाल शर्मा ने ग्राम पंचायतों के लिए खाद्य सामग्री के किट कोरोना योद्धाओं को उपलब्ध करवाएं और कहा कि आप अपनी-अपनी ग्राम पंचायत में जरूरतमंद व्यक्ति को उपलब्ध करवाएं ताकि वह अपना जीवन यापन कर सके। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि संकट की इस घड़ी में जो भामाशाह आगे आ रहे हैं, उनसे प्रेरणा लेते हुए अन्य लोगों को भी आगे आना चाहिए।