जयपुर(स्मार्ट समाचार) प्रदेश के समस्त बेरोजगार आयुर्वेद चिकित्सक व आयुर्वेद छात्र/छात्राओं ने अपनी मांगों को शुक्रवार को सोशल मीडिया (ईमेल, ट्विटर, व्हाट्सएप) के जरिये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व स्वास्थ्य मंत्री को अवगत करवाया।
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर के छात्रसंघ अध्यक्ष डॉ. भंवर चौधरी ने बताया कि आयुर्वेद में विगत 7 वर्षों में एक भी भर्ती नहीं हुई इसके चलते आयुर्वेद के हजारों छात्र बेरोजगार हुए, रिक्त 2000 पदों पर आरपीएससी द्वारा जल्द से जल्द भरा जाये। इसके साथ ही सीएचओ की लम्बित भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाये। साथ ही उन्होंने सीएम से अनुरोध किया कई ग्रामीण क्षत्रों मे बन्द पडे आयुर्वेदिक ओषधालयों को भी पुन: चालू किया जावे।