चौमूं(स्मार्ट समाचार) एक ओर कोराना वायरस को लेकर सरकार सभी लोगों से एडवाइजरी की पालना करने की सलाह दे रही है। ताकि सभी लोग सुरक्षित रहे। वहीं दूसरी ओर सरकार की परवाह किए बिना ही कई लोग चोरी छिपे अपने प्रतिष्ठान खोल कर ग्राहकों को सामान बेच रहे है। जबकि सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार कुछ ही जरूरत के सामान की श्रेणी में आने वाले प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति दी गई है।
ऐसा ही नजार चौमूं शहर में धनजी की गली स्थित यश बेकरी का है जो सरकार के नियमों की अवहेलना करते हुए पाया गया। वहीं पुलिस प्रशासन ने चौमूं ब्रह्मपुरी निवासी संदीप शर्मा को इस मामले में गिरफ्तार भी किया।
कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने संबन्धित जिलों के अधिकारियों से लॉकडाउन की पालना कराने के निर्देश दे रखे है। वहीं दूसरी ओर ऐसे लोगों जान जोखिम में डालकर स्वंय व आने वाले ग्राहकों की जिन्दगी दाव पर लगा रहे है। सरकार के निर्देशों के अनुसार बेकरी की शॉप नहीं खोली जानी चाहिए। लेकिन कुछ व्यापारी अपने प्रतिष्ठान खोलकर सरकार के निर्देशों की पालना नहीं कर रहे। क्या प्रशासन ऐसे लोगों पर उचित कार्रवाही करेगा। आखिर सरकार की एडवाइजरी की पालना क्यों नही हो पा रही।