चोमू की जनता तरसी पानी के लिए

चौमू में हुआ पानी का संकट, अधिकारी बने हुए है बेपरवाह


नगर पालिका पहुंचकर अधिशासी अधिकारी शुभम गुप्ता का जताया विरोध और सौंपा ज्ञापन


चौमू(स्मार्ट समाचार)शहर में बेपरवाह अधिकारियों के चलते पानी की समस्या बनी हुई है और प्रतिदिन किसी न किसी वार्ड के लोगों द्वारा नगरपालिका व जलदाय विभाग में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन फिर भी अधिकारियों को कोई परवाह नहीं है, आज गुरुवार को भी धरने प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहा और वार्ड नंबर 11 व 27 के लोगों ने महिलाओं के साथ पहुंचकर पानी की मांग को लेकर अधिशाषी अधिकारी शुभम गुप्ता का विरोध जताया और पानी की नियमित सप्लाई के लिए अधिशासी अधिकारी ने शुभम गुप्ता को ज्ञापन सौंपा।


निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र किराए की योजना  का 18 हजार किसानों को लाभ मिला_article/nihshulk-trektar-evan-krshi-yantr-kirae-kee-yojana-ka-18-hajaar-kisaanon-ko-laabh-mila/3_CMRs.html


महिलाओं ने बताया कि काफी दिनों से वार्ड में पानी नहीं आ रहा और टैंकर डलवाने पड रहे हैं और टैंकर भी बहुत ऊंची दर पर आ रहे हैं, जिससे आर्थिक बजट गड़बड़ा रहा है। इसी प्रकार वार्ड नंबर 25 की महिलाएं भी पानी की समस्या को लेकर नगर पालिका पहुंची,लेकिन अधिशाषी अधिकारी शुभम गुप्ता के नहीं मिलने के कारण आक्रोशित होकर जलदाय विभाग पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। जलदाय विभाग में भी कनिष्ठ अभियंता व सहायक अभियंता के नहीं मिलने के चलते महिलाएं मायूस होकर घर लौट गई। ज्ञापन देने वालों में पार्षद अनिल मीणा, अनिल दुसाद, गोविंदराम तंबोली, कालूराम खूंटेटा, पप्पू सोनी, अंजू दुसाद, सुशीला स्वामी, मीनाक्षी झालानी, कुसुम खूंटेटा, प्रिया झालानी, मीनाक्षी झालानी, लता तंबोली व मधु तंबोली समेत काफी महिलाएं व लोग उपस्थित थे।