डॉ. सोनू छाबड़ा ने जरूरतमंदों में वितरित किया भोजन व मास्क

जयपुर@कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण की रोकथाम हेतु केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लगाए गए, लॉक डाउन मे प्रताप नगर के अंतर्गत झुग्गी झोपड़ी में रहने वालें जरूरतमंदो को भोजन की व्यवस्था कराकर समाज के प्रति अपना योगदान दे रही हैं! 

लॉक डाउन के चौथे चरण में 10 वें दिन भी 500 से ज्यादा भोजन के पैकेट तथा मास्क का वितरण की! लॉक डाउन के शुरुआती दिनों से लेकर लॉक डाउन के समाप्ति अवधि तक अपने खुद के सामर्थ्य और श्रमदान देकर 500 से ज्यादा भोजन के पैकेट नियमित रूप से वितरण कर समाज के प्रति अपना योगदान दे रही हैं!
 


डॉ. छाबड़ा ने आमजन से सोशल डिस्टेंसिंग कें पालन, हैंड सैनिटाइजर का नियमित रूप से इस्तेमाल व माक्स कें उपयोग अनिवार्य रूप से करने की अपील की हैं! कोरोना वायरस के बचाव के तरीकों को अपनाकर खुद व परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं!