चौमू (स्मार्ट समाचार)
कोरोना महामारी के चलते जहां आम लोग परेशान हैं वही बेजुबान जानवरों के सामने चारे की कमी हो गई है ऐसे में ग्राम धोबलाई के भामाशाह जगदीश शर्मा, दिनेश शर्मा, उमेश शर्मा, कैलाश शर्मा व श्याम शर्मा ने अपनी माता के स्वर्गवास पर उनकी आत्मा की शांति के लिए सोमवार को श्री कृष्णगोपाल गौशाला स्याऊ में एक गाड़ी चारे भिजवाई। कार्यक्रम में विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि गौ सेवा एक पुनीत कार्य है और लोग अब गौ सेवा के लिए नए-नए मौके ढूंढ रहे हैं। धोबलाई के इस परिवार द्वारा अपनी माता की पुण्य आत्मा की शांति के लिए यह चारे का ट्रक गौ सेवा के लिए दान किया गया। उन्होंने आह्वान किया कि गौ सेवा के लिए सभी लोगों को आगे आना चाहिए और संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों के साथ बेजुबानों की सेवा भी आवश्यक है। पुलिसथाना प्रभारी अरविंद भारद्वाज ने कहा गौसेवा ही मानवता का सबसे बड़ा धर्म होता है इस अवसर पर गोविंदगढ़ थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज, धोबलाई सरपंच रमेश शर्मा, श्रीकृष्ण गोपाल गौशाला समिति सचिव एडवोकेट रघुवीर सिंह राठौड़ गोविंदगढ़ पूर्व सरपंच गोपाल डेनवाल, गौरक्षक दल अध्यक्ष शेर सिंह कुमावत, रणवीर सिंह शेखावत राधेश्याम जड़वाल, मुकेश गुर्जर व सुनील खांडल भी उपस्थित थे।