जयपुर @ जर्नलिस्ट् एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा द्वारा चौमूं जार कार्यकारिणी पत्रकारों के लिए मास्क एवं सैनिटाइजर सौपे। अध्यक्ष ने कहा कि पत्रकार ( कोरोना योद्धा )दिन रात कवरेज करते हैं उनको अपनी सुरक्षा के लिए चोमू के पत्रकारों के लिए मास्क एवं सैनिटाइजर दिए । चौमू जर्नलिस्ट ऑफ राजस्थान जार चौमूं अध्यक्ष मनोज सैनी एवं सदस्यों द्वारा हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।