Smart Samachar
जयपुर/चोमू(गोविंद सैनी) कोरोना संकट में छोटे व्यापारियों व दुकानदारों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। देश में लागू लॉक डाउन के चलते जयपुर जिले में छोटे व्यापारियों को घर चलाने में बहुत दिक्कत आ रही है ऐसा ही एक मामला सामने आया। जयपुर का एक सुनार सब्जी बेचने को मजबूर हो गया जयपुर के रामनगर सोडाला के निवासी हुकुमचंद सोनी की ज्वेलर्स की दुकान है यह उनका खानदानी काम है। और वह खुद करीब 25 साल से यही काम कर रहे हैं उनकी दुकान बंद हो गई।उनका कहना है कि लाॅक डाउन में किराना और सब्जियों को छोड़कर सभी दुकानें बंद है हमने 1 महीने तो इंतजार किया लेकिन अब ना इतनी पूंजी है और ना ही इतनी बचत कि घर बैठ कर खा सकें परिवार चलाने के लिए भारी मन से सुनार का काम छोड़कर सब्जी बेचने का काम शुरू कर दिया है!
ऐसा ही मामला जयपुर जिले के चौमु तहसील में देखने को मिला। चोमू के बड़े-बड़े मिष्ठान भंडार अब सब्जी बेचने को मजबूर हो गए।