क्यूरियस किड्स एकेडमी स्कूल चोमू के डायरेक्टर युवती से बलात्कार के प्रयास में छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार व्हाट्सएप पर भेजता था खुद के अश्लील वीडियो


चोमू(गोविंद सैनी) थाना क्षेत्र के क्यूरियस किड्स एकेडमी चोमू के डायरेक्टर एक युवती से बलात्कार और छेड़छाड़ के आरोप वह खुद के अश्लील वीडियो व्हाट्सएप पर बेचने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि चोमू निवासी एक युवती ने 28 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मेरा भांजा क्यूरियस किड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल चोमू में पड़ता है वहां मेरी मुलाकात स्कूल के डायरेक्टर मृत्युंजय आत्रे से हुई उन्होंने मेरा मोबाइल नंबर लिया उसके बाद मुझे व्हाट्सएप पर मैसेज और कॉल करने के लिए कहता रहा और मुझे वीडियो कॉल और गंदे मैसेज करता रहा मुझे जबरदस्ती दोस्ती करने के लिए कहता अक्सर मुझे देखकर गलत तरीके से इशारे करता जिसका मैंने काफी विरोध किया एक दिन उसने मुझे जरूरी बात कहने के लिए स्कूल में बुलाया और मुझे जबरदस्ती पकड़कर मेरा बलात्कार करने की कोशिश की और मुझे बार-बार सारे संबंध बनाने के लिए कहता और रात को कॉल करता उसका फोन नहीं उठाती तो वह लगातार कॉल करता रहता और मृत्यु जय वीडियो कॉल करके डॉक्टर मुकेश शर्मा को दिखाता और मुझे कपड़े उतारने के लिए दबाव बनाता और अश्लील फोटो वीडियो खुद का अश्लील वीडियो भेजता और बार-बार स्कूल में आने के लिए कहता और बोलता मैं हम दोनों मजे करेंगे कोई नहीं है और कहता कि 100 करोड़ का मालिक हूं मैंने अब तक डेढ़ सौ से ज्यादा कुंवारी लड़कियों के साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं



जब मैंने मना किया तो मुझे उठाकर ले जाने की धमकी देता ने बताया कि पिछले 4 महीनों से मुझे परेशान कर रहा है जब मैंने पुलिस के लिए बोला तो मुझे कहा मैं तुम्हारी भांजे को फेल कर दूंगा जहां रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है