चौमु (स्मार्ट समाचार)कोरोना वायरस के कहर के चलते मुथूट फाइनेंस चौमु ने जरूरतमंदों की सहायतार्थ आगे आये। मुथूट फाइनेंस के मैनेजर मनोज पिलानिया ने बताया की अब तक मुथूट फाइनेंस ने अपनी 5000 शाखाओं के माध्यम से 40,000 किट वितरित कर दिए हैं। उन्हें कहा कि मुथूट फाइनेंस की तरफ से युवाओं को जोड़कर जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने का कार्य निरंतर कार्य जारी है। जो लाॅक डाउन तक जारी रहेगा अगर लॉकडाउन आगे बढ़ता है तब भी खाने के पैकेट का कार्य जारी रहेगा। पिलानिया ने जनता से अपील की कि घर में रहे,सुरक्षित रहे।