राजावास@ ग्राम पंचायत के मुख्य गेट पर लगाई गई सैनिटाइजर मशीन राजावास .ग्राम पंचायत राजावास के भवन में भामाशाहो द्वारा पंचायत के मुख्य गेट पर सैनिटाइजर मशीन लगाई गई। मशीन का उद्घाटन सरपंच मीनाक्षी मीणा ने फीता काटकर किया । सरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत भवन में भामाशाहों के सहयोग से सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है।वही इन दिनों कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। जिससे सतर्कता के बतौर भामाशाह से सहयोग की गुजारिश की गई थी । अब मशीन से पंचायत में आने वाला हर व्यक्ति सैनिटाइजर होकर ही अंदर प्रवेश कर सकेगा । वहीं इस मौके पर सचिव नाथूराम बुनकर, सामाजिक कार्यकर्ता रामसिंह मीणा, सहायक सचिव अमित सालोदिया , मनीष गुलिया , रणजीत मीणा , मोहित, आदित्य , सूरज यादव आदि कई लोग मौजूद थे ।ढ