जयपुर(स्मार्ट समाचार)राजस्थान सरकार ने जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल में भर्ती कोरोना पीड़ितों के इलाज व अन्य लोगों के बचाव को लेकर आयुर्वेद दवाओं के परीक्षण को मंजूरी देने से इंकार कर दिया है। जयपुर स्थित भारत सरकार के राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान ने आयुर्वेद की दवाओं के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव एवं इलाज के लिए योजना बनाई है ।
आयुर्वेद संस्थान ने राजस्थान सरकार से जयपुर स्थित प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में भर्ती कोरोना के मरीजों पर आयुर्वेद दवाओं के परीक्षण की अनुमति मांगी थी। राष्ट्रीय आयुर्वैदिक संस्थान जयपुर छात्रसंघ अध्यक्ष डाॅ भंवर चौधरी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि आयुष मंत्रालय द्वारा आदेश पारित होने के बाद भी अन्य राज्यों की तरह राजस्थान में आयुर्वेदिक चिकित्सा को अभी क्लिनिकल ट्रायल की मान्यता नहीं मिली है। आयुर्वेदिक में असंख्या औषधिया है, सिर्फ काढा ही नहीं आयुर्वेदिक औषधियां योग बहुत सी गंभीर बीमारी से सकारात्मक परिणाम देते रहे हैं अभी भी राज्यों जैसे केरल, गोवा, हरियाणा ,मध्य प्रदेश में आयुर्वेदिक दवाओं का कोरोना के मरीजों पर प्रयोग काफी अच्छे हैं।
अब संस्थान के पास एक ही विकल्प बचता है कि वह केंद्र की गाइडलाइन का अनुसरण करके मरीजों को भर्ती करे और उनका उपचार करे,औरआत्मनिर्भर होकर अपने स्तर पर रिसर्च को बढावा दे।