रामनाथ नगर विकास समिति के तत्वधान में कर्मवीर योद्धाओं का सम्मान किया गया


हरमाडा@ राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 52 पर स्थित रामनाथ  नगर विकास समिति के तत्वधान में शनिवार को स्थानीय निवासियो द्वारा क्षेत्र के कर्मवीर योद्धा पत्रकार जसवंत सैनी, एवं समाचार पत्र वितरक गोकुल प्रजापत व कालूराम शर्मा का शाफा एवं शांतुना पुरस्कार देकर सम्मान किया गया। विकास समिति के अध्यक्ष कमल तिवाडी ने कहा कि  इन कर्म वीर योद्धाओ ने वर्तमान समय में कोरोना महामारी में अपनी सेवाएं निरंतर देते रहे हैं इस अवसर पर शंकर सैनी रामकुवार शर्मा, नाथू शर्मा,लालाराम शर्मा,योगेश सैनी,नरेंद्र सैन,कैलाश कुमावत   ने भी कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया।