रोवर स्काउट लाॅक डाउन में इंसानो एवं पशु,पक्षियों की सेवा के साथ साथ प्रकृति की भी कर रहे है देखभाल


उदयपुर (स्मार्ट समाचार) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर की ओर से कोविड 19 लाॅक डाउन में घर पर सुरक्षित रहते हुऐ लोक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना करते हुऐ जिले भर में स्काउट्स गाइड्स एवं सकाउटर, गाइड विभिन्न सेवाओं में जुटे है। सुरेंद्र कुमार पांडे सी ओ स्काउट मंडल उदयपुर नें बताया कि उदय ओपन रोवर क्रू भुवाणा के रोवर लीडर सुरेश कुमार प्रजापत के सानिध्य में रोवर्स राजकीय स्वास्थ्य केंद्र भुवाणा में आने वाले रोगियों को पर्ची बनवाने सहित अन्य सेवाओं के साथ ही रोगियों के साथ आने वाले उनके परिजनों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना करने के साथ ही आरोग्य सेतु एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए प्रेरित कर रहे है। 


पाण्डे ने बताया कि रोवर्स यहां इंसानों की सेवा के साथ ही अस्पताल परिसर में लगे हुए पेड़ पौधो की भी देखरेख ओर उन्हे भीषण गर्मी में नुकसान से बचाने को लेकर पानी पिलाने का कार्य कर रहे है।


पाण्डे ने बताया कि रोवर्स नें स्काउट गाइड मंडल कार्यालय ओर आस पास के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं घरों  को सेनेटाईज किया। उन्होनें यह भी बताया कि कोविड-19 लाॅक डाउन के चलते जिले में स्काउट गाइड व रोवर्स   जरुरतमंदो को फूड पैकेट एवं राशन किट वितरण भीषण गर्मी में मूक पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था कर चुग्गा पात्र एवं परिंडे लगाकर उनकी नियमित सार संभाल, भुवाणा चौराहै पर पुलिसकर्मी के साथ बेवजह घर से बाहर निकलने वाले वाहन चालों को समझाईश करने,बैंक में आने वाले ग्राहकों को परर्ची भरने में मदद के एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित करने में जुटे है। 
जिले भर में लोक डाउन पीरियड में हर आयु वर्ग का कार्यकर्ता अपने घर में सुरक्षित रहते हुऐ लोक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के साथ मास्क सिलाई, एवं वितरण की सेवाओं में जुटे है।