सामाजिक सरोकारों के साथ फिल्म मर्दानी-2 मूवी में भी काम किया- डॉ. सोनू छाबड़ा


 हौसलों की उड़ान से लिख रही हैं सफलता का इतिहास


आज आपको हरियाणा की एक ऐसी बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके संघर्ष की कहानी आपको सोचने पर मजबूर कर देगी, क्या एक लड़की इतना संघर्ष करके अपना मुकाम बना सकती हैं! जी हां हम बात कर रहे हैं, हरियाणा के सोनीपत में जन्मी डॉ. सोनू छाबड़ा (सुनीता छाबड़ा) की! जहां लड़कियों का पैदा होना ही अभिशाप समझा जाता था, वैसे ही सोनीपत में शुरू से ही लड़कियों की जन्म दर कम हैं! परिवार वालों के विषम परिस्थितियों के कारण पढ़ाई अधूरी रह गई और शादी जल्दी करनी पड़ी! डॉ. सोनू छाबड़ा मां बनने के साथ दोहरी जिम्मेदारी को निभाते हुए, इन्होंने अपने सपने को जिंदा रखा! परिवारिक जिम्मेदारी निभाने की वजह से उनकी पढ़ाई भी अधूरी रह गई परंतु इन्होंने हार नहीं मानी और 2010 में स्नातक की डिग्री प्राप्त की! इन्होंने शादी के बाद से ही घर में छोटे स्तर से ब्यूटीशियन का कार्य करना शुरू किया, इन्होंने मुश्किल परिस्थितियों मे बहुत बार उतार चढ़ाव देखे परंतु उन्होंने अपना आत्मविश्वास नहीं खोया और अपने सपने के साथ जीती रही! उन्होंने सभी बाधाओं को दरकिनार करते हुए अपने लक्ष्य की ओर बढ़ती गई, ये घर की पहली नारी हैं, जिन्होंने इतनी हिम्मत दिखाई और आगे बढ़ने की जज्बे को जिंदा रखा ताकि इनकी भी भविष्य में महिलाओं के प्रति उदाहरण के स्वरूप पहचान मिले! परंतु यह इतना आसान नहीं था, लेकिन इन्होंने हार नहीं मानी और प्रयास जारी रखा, इन्होंने फिटनेस को अपना लक्ष्य बनाया और वर्कआउट करना शुरु किया, इनका ऐसा मानना है कि हम सबको अपना लक्ष्य फिटनेस को देना चाहिए क्योंकि स्वस्थ समाज से ही हम स्वस्थ देश की परिकल्पना कर सकते हैं!



फिल्म मर्दानी-2 मूवी में भी काम किया 


इन्होंने 2014 मे मिसेज राजस्थान व 2018 मे मिसेज इंडिया नॉथ स्टार का मुकाम हासिल कर लिया, साथ ही महिला वर्ग के पुश अप कैटेगरी में में उत्कृष्ट उपलब्धि के कारण 2019 में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड व एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड का भी खिताब अपने नाम कर चुकी हैं! डॉ. सोनू छाबड़ा विगत 5 वर्षों से मॉडलिंग व एक्टिंग इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं, इन्होंने सावधान इंडिया, अर्धांगिनी, राजा बेटा जैसे सीरियल में अपना अभिनय का परिचय दे चुकी हैं, इन्होंने शॉट मूवी एवं एड फिल्म में भी अपनी पहचान बनाई हैं! इन्होंने मर्दानी-2 मूवी में भी काम किया है! डॉ.सोनू छाबड़ा विगत 31 सालों से ब्यूटीशियन का काम कर रही हैं, इसके अलावा डॉ. सोनू छाबड़ा समाज सेविका भी हैं! समाज के प्रति समाजिक कार्यों मे भी इनका बहुमूल्य योगदान रहता हैं, जिसमें मुख्यत: समय निकालकर अनाथ व असहाय बच्चों के साथ समय बिताती हैं ताकि उनके भी जिंदगी में एक छोटी सी मुस्कान ला सके, इसके अलावा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वृक्षारोपण कार्यक्रम, नारी शक्ति के लिए उनको स्वाबलंबन हेतु प्रेरित, जागरूक करने, महिला स्वावलंबन के लिये ब्यूटिशियन कोर्स नि:शुल्क करवाने व महिलाओ को फिटनेस की ट्रेनिग देने तथा अन्य समाजिक कार्यों में आपका योगदान देती हैं !



रानी लक्ष्मीबाई समर्पण समाज गौरव अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया जा चुका है


डॉ. सोनू छाबड़ा जरुरतमंद लोगों एवं विद्यार्थियों के शिक्षा के प्रति भी अपना योगदान निस्वार्थ भाव से देती हैं, अतः समर्पण संस्थान जयपुर की ओर से इनको एजुकेशनल एंबेसडर नियुक्त किया गया है! इनको रानी लक्ष्मीबाई समर्पण समाज गौरव अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया जा चुका है, इसके अलावा उनको कई राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय अवार्ड मिल चुके हैं! गांधी पीस फाउंडेशन, नेपाल द्वारा इनको योगा एव न्यूट्रिशन हेल्थ केयर में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा गया है, साथ ही इनको इंटरनेशनल पीस एंबेसडर भी नियुक्त किया गया है! डॉ. सोनू छाबड़ा को ऐसा मानना हैं, कि कुछ करने के लिए उम्र कि बंधन नहीं होता, इसके लिए इच्छाशक्ति ही आपको सफलता दिला सकती हैं!