समाज में कोई भूखा नहीं रहे, हम सबको गरीब की सेवा करनी चाहिए - विकास अधिकारी शैलेन्द्र सिंह


कैमला/कैरोली(स्मार्ट समाचार) देश- विदेश में कोरोना महा बीमारी के चलते  शहर के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कैमला में  सुजीत शिक्षा समिति के तत्वाधान में  कोरोना युद्धों का सम्मान किया गया।


 कोरोना योद्धा को सम्मान करते हुए विकास अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि हमे इस संकट घडी में जागरूक एवं सतर्क रहने की जरूरत है।समाज में कोई भूखा नहीं रहे। हम सबको गरीब की सेवा करनी चाहिए ।सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार हमें चलना है।
 


योद्धाओं के रूप में डाँ.शिवराज मीना ,वैध शिवप्रसाद मीना ,मेल नर्स रामराज गुर्जर ,बृजलाल मीना ,रामकेश मीना, उमेश मीना,,राधेश्याम मीना (लैव टैक्नीशियन),हितेन्द्र गुर्जर ( फार्मासिस्ट), ए.एन.एम. कौशल्या मीना, वन्दना मीना, शीला कुमारी, मछला गुर्जर, मनोज कुमार, राजकुमारी मीना, कप्तान सिंह गुर्जर  (आशा सुपरवाइजर),वार्ड वाय ओमप्रकाश पूर्विया ,मुकेश गुर्जर, राजेन्द्र जाटव (कम्प्यूटर आप्रेटर ),महेन्द्र छीपी (वितरक  राजस्थान पत्रिका )  महेन्द्र सिंह मीना ,(सामजिक कार्यकर्ता ) सत्तानन्द गौड़ (सचिव सुजीत शिक्षा समिति राजस्थान )  भगवान सहाय मीना ,रेवडमल सेन ,लक्ष्मीनारायण मीना (फील्ड कोर्डिनेटर सुजीत शिक्षा समिति ) ,रामकृष्ण पूर्विया  आदि ने माला साफा व  शॉल ,महापुरुषों की पुस्तकें भेंट करके स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन कमलेश मास्टर ने  कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त किया।