संबल सेवा संस्थान ने कोरोना योद्धा जगदीश शर्मा को माला पहनाकर व 5100/- रुपए व शॉल उढाकर सम्मान किया गया
हरमाड़ा( स्मार्ट समाचार) कोरोना महामारी के चलते संबल सेवा संस्थान के तत्वाधान में शनिवार को महाराणा प्रताप जयंती पर न्यूज़पेपर वितरक कोरोना योद्धा, जगदीश शर्मा ने क्षेत्र मे लगातार वितरण के लिए कोरोना योद्धा के रूप में माला पहनाकर एवं 5100/- रुपए व शॉल उढाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन संतोष जी सेठिया, सनसिटी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कर्नल प्रताप सिंह ओला, AAO Indian Post श्रीमती दीप्ति सेठिया, राजस्थानी पॉलिटेक्निक कॉलेज के एमडी श्री नवीन सेठिया और ग्रामोदय ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के कोऑर्डिनेटर श्री सतीश सैनी आदि मौजूद रहे।