स्व. राजीव निठारवाल की प्रथम पुण्यतिथि पर हुआ स्वैच्छिक रक्तदान

जयपुर(स्मार्ट समाचार)आमेर तहसील के ग्राम नागल पुरोहितान में स्व. राजीव निठारवाल की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वैच्छिक रक्तदान का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक सतीश पुनिया, चौमू विधायक रामलाल शर्मा, पीसीसी सचिव, सदस्य जिला परिषद जयपुर मोहन डागर रहे। कार्यक्रम संयोजक रमेश निठारवाल ने बताया कि रक्तदान में पुष्पादेवी देवी मैमोरियल ब्लड बैंक ने अपनी सेवाएं दी जिसमें 103 युनिट रक्त एकत्रित हुआ युवाओं ने उत्साह से रक्तदान किया आये हुये अतिथियों ने रक्तदाताओ को प्रशस्ति पत्र देकर शुभकामनाएं दीं एवं उनका हौसला अफजाई किया । इस अवसर पर पूर्व सरपंच पप्पूलाल सैनी, राहुल गुर्जर बगवाडा, जीवन ज्योति मानव सेवा संस्थान के अजीत यादव, मुकेश निठारवाल, युवा नेता मोहन परसवाल, दौलत निठारवाल, फूलचन्द निठारवाल, सोहन निठारवाल, कमल निठारवाल, गोवर्धन निठारवाल, एडवोकेट हुक्म सिंह निठारवाल, मुकेश निठारवाल, मोहन दादरवाल, रामकुवार गुर्जर, दिनेश निठारवाल, अमर सिंह देवन्दा, विरेन्द्र चौधरी इन्द्रजीत लुनावत सहित लोग मौजूद थे।