युवाओं ने पक्षियों के लिए लगाये 101 परिडे़

जयपुर@ जिले के ग्राम पंचायत खोरा मीणा में युवाओं ने सार्वजनिक स्थानों पर पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर परिंडा अभियान का आगाज किया गया जिसमें युवा नेता ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि यह अभियान गांव से सभी सार्वजनिक स्थानों पर लगभग 101परिंडे बांधे गए जहाँ पक्षी आसानी से आ सके ऐसे स्थानों पर लगाये गए जिनमे युवाओ ने रोज दाना पानी डालने की जिम्मेदारी लेते हुए प्रेरणा दी । इस मौके पर समाजसेवी कालूराम चांदोलिया , राहुल मीणा अभिषेक मीणा ,विशाल मीणा, चांद मीणा इत्यादि सोशियल डिस्टेंस का पालन करते हुए मौजूद रहे ।