आवास फाइनेंस की कोरोना के लेकर राज्य भर में अनूठी पहल,जागरूकता वाहन को झंडी दिखाकर विधायक ने किया रवाना

 लोक कलाकार 100 गांवों के लोगों को उनकी ही भाषा में कोरोना के प्रति करेंगे जागरूक


चौमूं(स्मार्ट समाचार ) आवास फाउंडेशन द्वारा कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शुरू किए जा रहे जागरूकता अभियान वाहन को चौमूं विधायक रामलाल शर्मा ने विधायक निवास से झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन विधानसभा क्षेत्र के 100 गांवों में लोक कलाकारों की सहायता से स्थानीय निवासियों को उनकी भाषाओं में ही कोरोना से बचाव के बारे में जागरूक करेगा। वाहन के साथ लोक कलाकार राजस्थानी भाषाओं में स्थानीय लोगों को कोरोना के लक्षण व कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के बारे में नुक्कड़ नाटकों के जरिए जानकारी देंगे।


विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि आवास फाइनेंस द्वारा जन जागरण की एक बेहतरीन मुहिम शुरू की गई है।


जिससे कोरोना के लक्षण व बचाव के बारे में स्थानीय लोगों को उनकी ही भाषा में जागरूक किया जाएगा जिससे लोग संक्रमित होने से बचेंगे। उन्होंने कहा कि अनलॉक के दौरान हमें ज्यादा सतर्क व जागरूक रहने की जरूरत है। कंपनी के स्टेट हेड नितिन सहरिया ने बताया कि कंपनी की तरफ से कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पूरे राजस्थान मे मिशन बनाया गया है। मिशन के तहत तीन वैन तैयार की गई है ‌।


जागरूकता टीम राज्य भर के लोगों को लोक कलाकारों के माध्यम से उनकी ही भाषा में जागरूक करने का काम करेगी।जिसका शुभारंभ आज चौमूं विधायक रामलाल शर्मा के हाथों से करवाया गया हैं। आपको बता दें कि राज्य सरकार द्वारा 22 जून से पूरे प्रदेश में कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया है जिसमें प्रदेशवासियों को स्थानीय भाषा में लोक कलाकारों, कठपुतली के खेलों व नुक्कड़ नाटकों के जरिए जागरूक किया जाएगा।