अचानक चलते ट्रक में ऐसा क्या हुआ की ड्राइवर को सड़क पर ही ट्रक को रोककर भागना पड़ा


राजावास/चौमु (स्मार्ट समाचार)राजावास रोड से नांगल पुरोहितान रोड के रास्ते पर से जा रहे एक डंपर में अचानक ड्राइवर की केबिन में ड्राइवर के सामने एक धामन ने झपटा मारा वही ऐसा होता देखकर डंपर चालक ने शीघ्र डंपर के ब्रेक लगाकर बीच सड़क पर खड़ा करके वाहन को भागना पड़ा। जानकारी के अनुसार टोडी निवासी एक डंपर में मिट्टी भरने के लिए राजावास की तरफ से नांगल पुरोहितान रोड की ओर जा रहा था । कि अचानक डंपर में बैठा सांप धामन डंपर चालक के अचानक सामने आ गया। जिससे डंपर चालक ब्रेक लगाकर बीच सड़क पर ही खड़ा करके वाहन से दूर भाग गया । जानकारी के अनुसार चालक रोजाना की भांति डंपर से मिट्टी डालकर आया व शुक्रवार शाम डंपर को घर पर खडा कर दिया। जिससे उसमें शुक्रवार रात को सांप धामन घुस गया । व रातभर उसी में छुपा रहा। वही वह शनिवार सुबह डंपर को लेकर राजावास की तरफ से नांगल पुरोहितान की ओर जा रहा था कि अचानक चलते ड्राइवर के सामने ही डेस्क बोर्ड पर सामने आ बैठा । जिससे ड्राइवर घबराकर बीच सड़क पर ही वाहन को रोककर दूर भाग गया। वही करीब 1 घंटे की जद्दोजहद के साथ धामन को स्थानीय लोगों की सहायता से मार दिया गया। वही अचानक हुई इस घटना से काफी लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।